सीतापुर बहराइच मार्ग पर मारुबेहड में ढाबा के सामने एक सड़क हादसे में बाइक चालक युवक की मौत हो गई। मृतक अंबुज यादव पुत्र अनिल यादव निवासी ठेकेदार पुरवा गौलोक कोंडर की मारूबेहड़ के पास सामने से आई दूसरी बाइक से आमने सामने से भिड़ंत हो गई। सड़क पर घायल अवस्था में पड़े दोनों बाइक सवार युवकों को वहां से निकल रहे स्थानीय विधायक ज्ञान तिवारी ने अस्पताल पहुंचवाया।