पूर्वी चंपारण मोतिहारी जिले के महम्मदा कोटवा रोड पंकज सिंह के कांटा के समीप से तीन बाईक सवार करीब 07 लोगो के द्वारा वादी का विभो कम्पनी का मोबाईल एवं उजला रंग का अपाची मोटरसाईकिल लूट मामले का सफल उद्भेदन करते हुए पुलिस ने 04 अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार अपराधीयों में नितेश कुमार,सोनू कुमार, अभिषेक कुमार व नागेश कुमार शामिल हैं।