बिल्हौर के चेता पूर्वा में एक नव विवाहिता बीते एक सप्ताह से लापता है मायके के पक्ष के लोगों ने ससुराली जनों पर दहेज और मारपीट का आरोप लगाया है परिवार वालों का कहना है की शादी के बाद से ही बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था इस मामले में शनिवार लगभग दोपहर 1:00 बजे मायके के पक्ष के लोगों ने एसीपी को प्रार्थना पत्र न्याय की गुहार लगाइ है।