दतिया जिले के उपरांय गांव स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल से एक घटना सामने आई है, जहां स्कूल के ही प्यून ने शराब के नशे में धुत होकर अश्लील हरकत की है। नशे में धुत प्यून छात्राओं के बाथरूम में घुसा और कपड़े उतार दिए। छात्रों की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने कर्मचारी को निलंबित कर दिया है। 25 अगस्त को सुबह क्लास चल रही थी। तभी प्यून ने याब हरकत की।