नमाना क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते गरडदा भोपतपुरा रोड जो बिजोलिया को नमाना से जोड़ता है पूरी तरह जलमग्न हो गया तथा रोड जगह से टूट गया तथा रोड पर बनी पुलिया बह गई जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। क्षेत्रीय लोगों ने आमजन से अपील की है कि बरसात के समय उक्त रोड का इस्तेमाल न करें।