हरिद्वार का रानीपुर मोड़ शहर का सबसे पॉश इलाका है। यहां कई नामी शोरूम और छोटे बड़े अस्पताल और दुकानें हैं। हर मानसून सीजन में तेज बारिश होते ही यहां भयंकर जलभराव हो जाता है। पानी भरने से बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं। राहगीरों के साथ साथ व्यापारियों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। व्यापारियों ने बताया कि रानीपुर मोड़ पर जलभराव की समस्या करीब तीन दशक पुरानी है।