चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो पशिचमी पंचायत के काशीटांड हथिया पत्थर फुटबॉल मैदान दो दीवसीय फुटबॉल टूनामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाइनल मुकाबला गुरुवार को गोमो बनाम ढुलू टीम के बीच खेला गया। फाइनल पहुँचे दोनों टीमो के खिलाड़ियों से मुख्य अतिथि तेलो पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्र महतो ने परिचय प्राप्त करते हुए शुभारंभ किया। खेल में दोनों टीमो ने बेहतरीन खेल--