ब्याहुत धर्मशाला पोड़ैयाहाट में रविवार को भगवान बेलभद्र जयंती समारोह का आयोजन किया गया। ब्याहुत कलवार सेवा ट्रस्ट द्वारा इसका आयोजन किया गया था ।मूर्ति पूजन, प्रसाद वितरण,सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद मूर्ति विसर्जन किया गया । इसी के साथ पूजन समारोह का समापन हो गया भगवान को कच्ची रसोई का भोग लगाया गया जिसे प्रसाद स्वरूप हजारों नर नारियों ने ग्रहण किया।