जेसीआई बिसवां एलिट व सेकसरिया बिसवां शुगर फैक्ट्री के संयुक्त तत्वाधान में चीनी मिल अस्पताल में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मेदांता अस्पताल लखनऊ के अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी एवं बीएमडी जैसी जांचे की गई। स्वास्थ्य शिविर में कुल 157 मरीजों की जांच एवं उन्हें परामर्श दिया गया।