मकराना मानसून की पहली ही बारिशमें शहर के कई इलाकों में बिजलीविभाग की लापरवाही एक बारफिर सामने आई है। जगह-जगह खुले पड़े ट्रांसफार्मर,झूलते बिजली के तार और डीपी के पास जमा गंदगी लोगों की जान के लिए खतरा बन चुकी है। विशेषकर जिन इलाकों में ट्रांसफार्मर खुले हैं और बिजली के खंभे टेढ़े होकर गिरने की स्थिति में हैं, वहाँ बच्चे, बुजुर्ग व राहगीर लगातार खतरे में है|