हिमाचल प्रदेश के कोटली उप मंडल में दुग्ध उत्पादक सहकारी सभा के सदस्यों को पिछले दो महीनों से दूध का भुगतान नहीं मिला है। मिल्क फेडरेशन की इस लापरवाही से दुग्ध उत्पादक परेशान हैं।भरगांव दुग्ध उत्पादक सहकारी सभा समिति के सदस्यों ने आज एक बैठक का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि समय पर भुगतान न मिलने से उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।