चूरू के सदर थाना क्षेत्र के रामसरा रोड पर एक घर में घुसकर तोड़फोड़, मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया। पीड़ित की रिपोर्ट पर शुक्रवार को सदर थाना में 11 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। सदर थाना एएसआई गिरधारी लाल सेनी ने शाम 5 बजे करीब बताया कि महरावणसर हाल रामसरा रोड़ निवासी शिवभगवान सहारण ने रिपोर्ट दी कि वह ट्रैक्टर-ट्रॉली से मिट्टी भराव का काम करता है।