कलेक्ट्रेट परिसर में बने शिव मंदिर पर मंगलवार दोपहर 12 बजे बुढ़वा मंगल के अवसर पर झंडा चढ़ाने के मंदिर की छत पर सीढ़ी का सहारा लेकर चढ़ रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मी श्याम वीर जो कि जनरेटर रुम में तैनात है, जैसे ही मंदिर की छत की ओर लास्ट सीढ़ी पर पहुंचे तभी अचानक सीढ़ी सरक गई, जिससे वह एक मंजिल से नीचे आ गिरे, सिर जमीन से टकराने से घायल हो गए, तुरंत अस्पताल भेजा।