मनालसु नाले में बाढ़ आने के कारण मनाली सहहार में पानी की आपूर्ति फिर से बाधित हो गई है। सोमवार को सात जलशक्ति विभाग ने जन स्वास्थ्य को देखते हुए पेयजल आपूर्ति को रोक दिया है। अन्यथा योजना का प्लांट अधिक सिल्ट भरने के कारण ब्लॉक भी हो सकता है। जलशक्ति विभाग ने जनता से अपील की है कि सिल्ट की मात्रा घटने तक आपूर्ति बंद रहेगी।