रामगढ़ कुजू ओपी में मांडू विधायक ने सुड़क दुर्घटना में मौत हुई मृतक के परिजन को सहायता राशि प्रदान कराया गया, मांडू विधायक निर्मल उर्फ तिवारी महतो ने कहा मेरे सहयोगी बड़े भाई सुरेंद्र महतो की सड़क दुर्घटना मे देहांत के बाद कुजू थाना प्रभारी के साथ बैठकर अपने सहयोगीओ के साथ वार्ता किया।उनके परिजनों को अभी नगद 50 हज़ार रुपया और 6 लाख 50 हज़ार का चेक दिलाया।