कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र के एक परिवार से हुई लूट का आरोपी पुलिस के गिरफ्त में शुक्रवार दोपहर को आ गया है।4 अगस्त को कोखराज गांव के मनीष जायसवाल के घर में हुई लूट की घटना में पुलिस ने सोनू फकीर को गिरफ्तार किया है।मनीष उसकी पत्नी और उनकी बच्चियों को बंधक बनाकर लूट हुई थी। आरोपी ने बताया कि अपने शौक पूरा करने के लिए घटना अंजाम दिया था,दो अन्य फरार हैं।