नगर कोतवाली पुलिस सोमवार शाम कई मोबाइल फोन मालिकों के चेहरे पर मुस्कान लाई। इन मोबाइल फोन मालिकों के महंगे मोबाइल खो गए थे। ऐसे में नगर कोतवाली पुलिस ने CEIR पोर्टल के माध्यम से इन खोए हुए मोबाइल को कई राज्यों से ढूंढ निकाला और सोमवार शाम 6 बजे नगर कोतवाली परिसर में ये मोबाइल इनके मालिकों को सौंपे गए। सभी ने नगर कोतवाली पुलिस का धन्यवाद अदा किया है।