योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र नवलपुर थाना पुलिस ने कल 29अगस्त शुक्रवार की देर रात करीब 11बजे गुप्त सूचना पर नवलपुर बाजार में छापेमारी कर 180 एमएल के 52 पीस अंग्रेजी शराब बरामद किया। थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने आज 30अगस्त करीब 12बजे बताया कि नवलपुर बाजार निवासी हिरा यादव (45 वर्ष), पिता पहवारी यादव को गिरफ्तार किया गया। बरामद शराब जप्त कर प्राथमिकी दर्ज की गई और