नोहर फेफाना पुलिस थाना में दो नामजद जनों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज जानकारी के अनुसार जसाना गांव के निवासी डूंगरराम पुत्र दयाराम मेघवाल ने न्यायालय में पेश इस्तगासे में बताया कि संतोष कुमार पत्नी पवन कुमार निवासी बहलोल नगर व टिकेंद्र सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी भरतपुर में परिवादी के पुत्र को नौकरी लगने के लिए 340000रूपये ले लिए