रामगढ़ उपायुक्त ने गोला संग्रामपुर पंचायत का दौरा किया,इस दौरान गोबर गैस,लाह खेती, मुर्गी पालन सहित अन्य परियोजनाओं का निरीक्षण किया,यह गांव कुल 45 घरों का है, जिनमें से 35 घरों में गोबर गैस प्लांट का निर्माण सिद्धा संस्था द्वारा एक निजी फाउंडेशन के सहयोग से कराया गया है,वहीं शेष 3 घरों में उन्नत चूल्हे उपलब्ध कराए गए हैं।