प्रतापगढ़ जनपद के अतरौरा गांव निवासी ननकू राम गुप्ता उम्र 60 वर्ष मंगलवार की शाम 7:30 के करीब अपने घर से शौच करने के लिए बाहर जा रहे थे । पड़ोस में बने घर के पानी के शोखता गड्ढे में गिरकर उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार गड्ढे में पानी था जिसमें ननकू राम फिसल कर मुंह के बल गिर गए। थोड़ी देर बाद पत्नी उषा देवी ने देखा तो शोर लगाया।