नवादा नगर थाना पुलिस ने चोरी करने के मामले में शिवदयाल बीघा और गोसाई बीघा से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।शिवदयाल बीघा के सचिन कुमार, गोसाई बीघा से दीपक कुमार, और अमित कुमार के रूप में सभी लोगों की पहचान की गई है। 6:15 बजे जानकारी शनिवार को दी गई है।