अनुमंडल के तरैया थानाक्षेत्र के गवंद्री में पुलिस ने व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर गुरुवार की दोपहर तीन बजे जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि गवंद्री निवासी प्रमोद महतो के तकिये के नीचे से देशी कट्टा बरामद किया गया और उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इस दौरान आर्म्स ऐक्ट के तहद गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेजा गया।