फर्रुखाबाद जनपद में गंगा नदी चेतावनी बिंदु से 10 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। तटवर्ती इलाके के गावों में बाढ़ के पानी ने दस्तक दे दी है। ग्राम तीसराम की मड़ैया समेंत कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। बुधवार दोपहर करीब 2:00 बजे जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह राजेपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम तीसराम की मढैया का पहुंचे। ग्रामीणों को मदद कर दिया भरोसा।