मनगवां में जगह–जगह से निकली जवारा यात्राएं:जयकारों के साथ भक्तों ने लगवाए सांग, मां को खुश करने के लिए दंडवत होकर पहुंचे मंदिर ।रीवा जिले के मनगवां में मंगलवार को यानी नवरात्र की अष्टमी पर क्षेत्र से जवारा यात्राएं निकली। 9 दिन की कठिन तपस्या के बाद श्रद्धालु भारी भरकम सांग लेकर मां आदिशक्ति के भक्त नंगे पैर सड़कों पर निकले पड़े।