आज 6 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित राजपुर आगमन को लेकर तैयारियां पुरी हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन से ठीक पहले एसपी शुभम आर्य ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद पदाधिकारियों और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।