बंजरिया के विभिन्न पंचायतो में शुक्रवार सुवह दस बजे से शाम पांच बजे तक अंचल कार्यालय द्वारा शिविर लगाया गया। जिसमें अम्बिकानगर, सिंघिया सागर,चैलाहा व तड़कुलवा में शिविर लगाया गया। शिविर में सभी रैयतदारो को जमाबन्दी नबंर के साथ आवेदन पत्र दिया गया। ताकि अगले कैम्प में आवेदन पत्र के साथ जमाबन्दी व चौहदी सुधार के लिए आवेदन भर कर जमा करें ताकि उसमें सुधार हो सके।