-अटरू में गणेश चतुर्थी पर लगा भक्तों का तांता एक दिवसीय मेले का हुआ आयोजन,महामंगळा आरती में उमड़ी आस्था अटरू उपखण्ड मुख्यालय पर प्राचीन बुधसागर गणेश मन्दिर पर पर भजन जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।गणेश मंदिर के प्रधान पुजारी ओमप्रकाश मालवीय, रमेश मालवीय, उमेश मालवीय, गिरीश मालवीय ने बताया कि मंगलवार रात्रि से बुधवार प्रातः भोर की बेला तक जागरण किया।