राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा में हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ के कारण गुरुवार छतौनी चौक से अवधेश चौक तक एनएच पर जाम पर लग गया। बता दे कि राहुल की यात्रा कमिटी चौक के पास 6 बज कर 15 मिनट पर पहुंची। यात्रा में शामिल हजारों की संख्या में गाड़ी व लोगो की भीड़ के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। करीब एक घन्टे बाद गाड़ी पास होने पर एनएच पर यातायात सुचारू हो सका।