ज्वालापुर पुलिस ने सीतापुर स्थित मंदिर में घुसकर दान पेटी, भगवान शिव का नाग, पंचमुखी हनुमान की मूर्ति समेत काफी सामान चोरी करने के आरोप में पांवधोई निवासी 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी गुलफाम और अफजाल को सराय रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर से गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार दोपहर ढाई बजे ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने ये जानकारी दी।