शताब्दी वर्ष मना रहे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवकों ने रविवार को शहर में पथ संचलन किया। श्रीराम भाग की वीर सावरकर शाखा की कटरा साहब खां बस्ती का पथ संचलन शैलेष वाटिका करमगंज से बस्ती के सभी मार्गों में संचलन गीत के साथ निकाला गया। मुख्य वक्ता के तौर पर जिला प्रचारक शिवम ने अपना मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य शिक्षक अनुरुद्ध ने किया।