जिला स्तरीय समन्वय एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक बुधवार को दोपहर 3:00 बजे जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में समस्त ईओ उपस्थित रहे। बैठक में ब्लॉकवार अन्नपूर्णा रसोईयों की कार्यअवधि बढ़ाये जाने के संबंध में चर्चा की गई और अन्नपूर्णा रसोईयों का आवंटन नियमानुसार करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।