पाली शहर में रहने वाली एक विधवा महिला ने मानसिक तनाव के चलते पानी के होद में कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया । यहां मौजूद लोगों ने इस महिला को होद में कूदते हुए देख लिया तो तत्परता से इस महिला को बाहर निकाल कर इसकी जान बचाई । एंबुलेंस के जरिये इस महिला को पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया लेकिन मानसिक तनाव के चलते महिला ने यहां उपचार नहीं करवाया ।