कृषि विपणन निदेशालय ने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 5.03 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इस राशि से तीन नई सड़कों का निर्माण होगा—ईडरा से बंजारों का खेड़ा, अमीरामा से मरावदिया और चिकारड़ा डूंगला रोड से दौलतपुरा तक। इनके लिए लगभग 2.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं कृषि उपज मंडी परिसर में नया डोम 1.67 करोड़ और चारदीवारी 85.34 लाख की लागत से काम होगा।