माउंट आबू के देलवाडा स्थित अलग-अलग तीन जगहो पर जहरीले सांपों के मूवमेंट से आसपास क्षेत्र में हडकप मच गया जहां इसकी घटना की जानकारी लोगों ने स्नैक कैचर की टीम को सूचना दी जिसके बाद स्नैक केचर राजेश गिरी अरुण सिंह और झालम सिंह मौके पर पहुंचे और इन तीनों ने मिलकर मौके पर अलग-अलग जगह से तीन सांपों का रेस्क्यू किया जहां से सापो को पकड़ कर सुरक्षित छोडा