केसरिया पुलिस विभिन्न मामलों में अलग-अलग जगहों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि कोर्ट के वारंटी फुलतकिया के हुलास महतो व डेरवां के राजेश्वर पासवान को पकड़ा गया। वहीं शराब तस्करी मामले के आरोपी ढेकहां का अजय महतो व कढान का वीरेंद्र राय गिरफ्तार हुआ। जबकि नशे की हालत में केसरिया गढ़ से मो शमशेर की गिरफ्तारी हुई। जानकारी शनिवार