कनखल क्षेत्र में किराना की दुकान में काउंटर पर रखे मोबाईल पर हाथ साफ करता शख्स CCTV में कैद हुआ है। घटना यहां जगजीतपुर स्थित राजा गार्डन कॉलोनी की है। रविवार शाम 4 बजे करीब दुकान पर पहुंचे शख्स ने दुकानदार को बातों में उलझाकर काउंटर पर रखा मोबाईल चोरी कर लिया और फरार हो गया। CCTV वायरल होने के बाद कनखल पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।