राजनांदगांव जिले के ग्राम पेंडरवानी के एक किसान के खेत में 14 फीट का अजगर मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया,अजगर ने किसान के पैर में कुंडली मार ली थी और किसान के गले को दबोच कर उसे गिरा दिया था,इस दौरान काम करने वाले अन्य लोगों ने किसान को अजगर से छुड़ाया और अजगर को पड़कर वन विभाग को सौंपा गया है,अजगर मिलने से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बन गई थी।