भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और जगदलपुर विधायक किरण देव ने बलिराम चौक के पास बस्तर दशहरा की तहत लगाए गए मीना बाजार का फीता काटकर शुभारंभ किया।। उन्होंने की प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मीनाबाजार का शुभारम्भ हुआ है। दशहरे में दूर दूर से लोग यहां आते है और उन्हें यहां खरीददारी का अवसर मिलेगा।