तहशीलदार सदर सनी कनौजिया ने मंगलवार शाम 4:30 बजे बताया कि फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिजधारपुर व धन्सुआ में गैंगस्टर के आरोपित सर्वेश पाल पुत्र मलखान सिंह निवासी पालीवाल वाली गली भोलेपुर कोतवाली फतेहगढ़ की धारा - 3(1) एक्ट के तहत कुल नौ संपत्तियां में से 4 संपत्तियां कुर्क की गई है। जिसकी कीमत करीब ₹76418290 है। तहशीलदार ने बताया कि अभी तक कुल 13 ...