कुक्षी डही क्षेत्र में बोहरा समाज के द्वारा ईद मिलादुन्नबी" पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कुक्षी नगर में बोहरा समाज के द्वारा चल समारोह नगर में निकालकर खुशी का इजहार किया जिसका नगर में समाज जन व नगरवासियों ने जुलूस में उपस्थित समाज के लोगों का स्वागत किया, इसके साथ ही समाजजनों में पर्व का उत्साह देखने को मिल रहा है।