सोलन में NH 5 पर गुरुकुल स्कूल के सामने बीती देर रात एक सेब से लदी पिकअप पलट गई, गनीमत यह रही की इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि सड़क किनारे खड़ी एक कार के ऊपर यह पिकअप पलटी है जिस वजह से कार को भी नुकसान पहुंचा है। पिकअप शिमला से पिंजौर सेब मंडी जा रही थी। पिकअप चालक को हल्की चोटें आई है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।