सुप्रीम कोर्ट द्वारा आवारा कुत्तों को लेकर दिए गए फैसले का हरिद्वार के भी पशु प्रेमियों ने जोरदार स्वागत किया है। शुक्रवार शाम 5 बजे करीब रानीपुर मोड़ पर इकट्ठा हुए पशु प्रेमियों ने ढोल की थाप पर जश्न मनाया और इसे सच्चाई की जीत बताया। इस मौके पर यहां स्थित हेयर मंदिर में पशुपतिनाथ की भी पूजा की गई। पशु प्रेमियों ने कहा कि आवारा कुत्ते भी ईश्वर की ही रचना है।