रानीपुरा के ग्रामीणों ने बस स्टैंड पर जाम लगा दिया।रानीपुरा से बूंदी- नेनवा का का रास्ता अवरुद्ध कर,सड़क किनारे बने मकानों में खेतो का पानी भरने से नाराज ग्रामीणों ने लगाया जामसूचना पर मौके पर पहुँचे दबलाना नयाब तहसीलदार रामकिशन मीणा, ग्रामीणों से की समझाइश सार्वजनिक निर्माण विभाग से समस्या का जल्द समाधान करवाने के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने।