दुर्ग से मुंबई 22 किलो गांजा लेकर जा रहे तीन आरोपी को धमधा रोड से किया गिरफ्तार,पुलिस को देखते ही लगे भागने,पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार शाम 6 बजे बताया कि धमधा रोड के पास आरोपी साजिद अली, मोहम्मद शकील कुरैशी और राहुल तिवारी और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। रुक कर नाम पता पुछने पर गोलमोल जवाब देने लगे और ट्रेन पकडऩा है कहकर तेजी से दौडऩे लगे।