शुक्रवार को नैनवा उपखंड क्षेत्र के देई कस्बे में स्थित श्री खेवज माता मंदिर के नए ट्रस्ट बनाने के विरोध में सर्व समाज के आह्वान पर देई कस्बा व मुख्य बाजार पूर्ण रूप से बंद रहा इस दौरान सर्व समाज के लोगों ने कस्बे को बंद रखदेई पुलिस थाने में नई ट्रस्टधारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सोपा। समाज विशेष पर कब्जे का आरोप लगाया।