मोतिहारी महिला थाना कांड संख्या 07/24 धारा- 376,504 एवं 4/6 पॉस्को ऐक्ट के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त गुड्डू सहनी पिता- कृष्णा सहनी साकिन-भट्हा थाना- मुफस्सिल जिला-पूर्वी चंपारण के घर पर इश्तेहार का विधिवत तामीला कराया गया। जानकारी पुलिस के द्वारा मंगलवार दोपहर करीब 02:12 बजे दिया गया।