करकेली के नदी टोला निवासी एक 25 वर्षीय महिला अनुराधा वर्मन द्वारा अज्ञात कारणो से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।घटना की सूचना थाना नौरोजाबाद पुलिस को दी गई जहां पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक पंचनामा कार्रवाई करते हुए सूचनाकर्ता अशोक वर्मन पिता रामकिशोर वर्मन निवासी नदी टोला करकेली की सूचना पर BNSS की धारा 194 मर्ग कायम कर मामले को जांच मे लिया है।