इटावा रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह करीब 11:00 बजे डाक विभाग के पार्सल लेकर जा रहे पिकअप लोडर में अचानक से बैटरी में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण तेज दुआ उठने के साथ आग लग गई, इससे कर्मचारियों में अफरा तफ़री मच गई आनन फानन में कर्मचारियों ने सजगता दिखाते हुए बैटरी फटने से उठ रहे धुएं पर काबू लिया, जिससे पिकअप जलने से बच गई। नहीं तो डाक विभाग को भारी नुकसानउठाना