खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत पान्ड्राशाली ओपी के दोपाई गांव निवासी मांगता तियू हत्याकांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.ओपी प्रभारी मृणाल कुमार ने मंगलवार दोपहर लगभग तीन बजे जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में उंटी लोहार और लोदो गोप शामिल है.आरोपी लोदो गोप नें पुलिस के समक्ष हत्या की बात स्वीकार कर ली है. उसने बताया कि उ